India Coronavirus Update : देशभर में 13.78 लाख लोग हुए कोरोना से मुक्त, 6 लाख से अधिक संक्रमित मामले

शनिवार, 8 अगस्त 2020 (00:56 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 9 दिनों से कोरोना संक्रमितों की लगातार 50 हजार से अधिक मामले सामने आने के बावजूद इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक 13.78 लाख इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं तथा अभी 6 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। भारत कोरोनावायरस से प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है और देश में स्थिति लगातार चिंताजनक होती जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 62,538 नए मामलों के सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,27,075 पर पहुंच गई। फिलहाल 6,07,384 सक्रिय मामले हैं तथा अब तक 13,78,105 लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल हो चुके हैं।

इसी अवधि में 49,769 मरीजों के पूरी तरह ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 13,78,105 पर पहुंच गई। इस दौरान हालांकि 886 संक्रमित मरीजों की जानें भी गई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 41,585 पर पहुंच गया।
मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलों में 11,883 की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है और यह अब तक सबसे कम 2.05 प्रतिशत पर पहुंच गई है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी