मुंबई में कोरोना का कहर, JN.1 से 19 लोग संक्रमित

मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (14:50 IST)
JN.1 threat in Mumbai : महाराष्ट्र के मुंबई में कोविड-19 के उपस्वरूप JN.1 से 19 लोग संक्रमित पाए गए। महानगर में पिछले 40 दिनों में 394 कोरोना मरीज मिले हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: भोपाल में कोरोना के सब वैरिएंट जेएन.1 की दस्तक, प्रदेश में कोरोना के कुल 23 एक्टिव केस
बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी दक्षा शाह ने बताया कि जीनोम सीक्वेंसिंग (WGS) विश्लेषण में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित पाए गए 22 लोगों में 19 लोग मुंबई के हैं। 2 नमूने शहर के बाहर के मरीजों के थे और 1 डुप्लिकेट था।
 
महानगर पालिका द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ये नमूने पिछले महीने परीक्षण के लिए भेजे गए थे और सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई।
 
इसमें बताया कि शहर में जेएन.1 उपस्वरूप से संक्रमित सभी 19 रोगियों में हल्के लक्षण थे और उनमें से 2 को अन्य बीमारियां थीं। मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी