मुंबई में मिले COVID-19 के 21 मामले, इमारत को किया सील

सोमवार, 22 जून 2020 (17:08 IST)
मुंबई। मुंबई के मालाबार हिल क्षेत्र में नेपियन सी रोड स्थित एक आवासीय परिसर को वहां से 7 दिन में कोविड-19 के 21 मामले सामने आने के बाद सील कर दिया गया है। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने सोमवार को दी। अधिकारी ने बताया कि 21 मरीजों में से 19 मरीज घरेलू सहायक, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी हैं।

सहायक महानगर आयुक्त (डी वार्ड) प्रशांत गायकवाड़ ने कहा, घरेलू सहायक इमारत में अलग-अलग फ्लैटों में काम करते हैं और हो सकता है कि उन्होंने ही संक्रमण फैलाया हो। संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरी इमारत को सील करना पड़ा।

उन्होंने कहा, हमने घरेलू सहायकों और सुरक्षाकर्मियों को पृथक केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया है और आवासीय कॉम्प्लेक्स की सोसाइटी से कहा है कि वह साझा शौचालयों को एक दिन में कम से कम चार से छह बार सैनेटाइज कराएं।अधिकारियों ने कहा कि इमारत को सैनेटाइज किया जा रहा है और निवासियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी