सिंगापुर में Corona के 344 नए मामले, कुल संख्या हुई 31960

सोमवार, 25 मई 2020 (17:03 IST)
सिंगापुर। सिंगापुर में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के 344 नए मामले सामने आए, जिनमें से ज्यादातर ‘डॉर्मिटरी’ में रहने वाले विदेशी श्रमिक हैं। इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 31,960 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

नए 344 मामलों में से केवल चार सिंगापुर के नागरिक या स्थाई निवासी हैं। मंत्रालय ने कहा कि बाकी 340 मरीज ‘डॉर्मिटरी’ में रहने वाले विदेशी हैं। इन नए मामलों के साथ देशों में संक्रमितों की कुल संख्या 31,960 तक पहुंच गई है।

मंत्रालय ने कहा, रविवार को हुई कम जांचों के कारण ही संक्रमण के कम मामले सामने आए हैं।चैनल न्यूज एशिया ने सोमवार को बताया कि सिंगापुर में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए ‘सर्किट ब्रेकर’ को दो जून से धीरे-धीरे तीन चरणों में हटाया जाएगा।
पिछले छह हफ्तों में पहली बार रविवार को कोविड-19 से प्रभावित किसी समूह की पहचान नहीं की गई है।मंत्रालय ने कहा कि बीमारी की वजह से मरने वालों की संख्या 23 हो गई है। अब तक 14,876 मरीज ठीक हो चुके हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी