Coronavirus Vaccine को लेकर सरकार से सवाल पूछने वाले SII के CEO अदार पूनावाला ने की PM मोदी की प्रशंसा

रविवार, 27 सितम्बर 2020 (21:28 IST)
नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने शनिवार को ट्‍विटर के जरिए मोदी सरकार से कोरोना वैक्सीन की खरीद और वितरण पर खर्च को लेकर सवाल किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संयुक्त राष्ट्र महासभा के भाषण में शायद पूनावाला को अपने सवाल का जवाब मिल गया। अदार पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है।
 

We share and applaud your vision @narendramodi ji, on providing vaccines to the global community. It is a proud moment for India, thank you for your leadership and support. It is clear that all your arrangements for India will take care of all needs for the Indian people. https://t.co/b57TH8fDSB

— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) September 27, 2020
पूनावाला ने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदीजी हम वैश्विक समुदाय को वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर आपके दृष्टिकोण की सराहना करते हैं। यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, आपके नेतृत्व और समर्थन के लिए धन्यवाद। यह स्पष्ट है कि भारत के लिए आपकी सभी व्यवस्थाएं भारतीयों के लिए सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखेंगी।
ALSO READ: केंद्रीय पुलिसबलों में Corona के 36 हजार से अधिक मामले, अब तक 128 जवानों की मौत
प्रधानमंत्री ने मोदी ने शनिवार को अपने संबोधन में कहा था कि आज मैं वैश्विक समुदाय को एक और आश्वासन देना चाहता हूं। भारत की वैक्सीन प्रोडक्शन और वैक्सीन डिलीवरी क्षमता पूरी मानवता को इस संकट से बाहर निकालने के लिए काम आएगी। हम भारत में और अपने पड़ोस में फेज 3 क्लिनिकल ट्रायल की तरफ बढ़ रहे हैं। वैक्सीन की डिलीवरी के लिए कोल्ड चेन और स्टोरेज जैसी क्षमता बढ़ाने में भी भारत सभी की मदद करेगा।
 

Quick question; will the government of India have 80,000 crores available, over the next one year? Because that's what @MoHFW_INDIA needs, to buy and distribute the vaccine to everyone in India. This is the next concerning challenge we need to tackle. @PMOIndia

— Adar Poonawalla (@adarpoonawalla) September 26, 2020
गौरतलब है कि अदार पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अपने ट्‍वीट में केंद्र सरकार से सवाल पूछा था कि क्या उसके पास वैक्सीन की खरीद और वितरण के लिए अगले एक साल में खर्च करने के लिए 80,000 करोड़ रुपए हैं, क्योंकि भारत में सभी के लिए वैक्सीन खरीदने और वितरित करने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी ही रकम की जरूरत है। पूनावाला ने अपने ट्‍वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा था कि यह अगली चुनौती है, जिससे हमें निपटना होगा। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी