ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो Coronavirus की चपेट में

मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (23:23 IST)
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा है कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने राजधानी ब्रासीलिया में पत्रकारों से बात करते हुए जांच के नतीजों की पुष्टि की।
 
बोल्सोनारो ने कहा कि मैं ठीक हूं। मेरी तबीयत सामान्य है। मैं यहां चहलकदमी भी करना चाहता हूं, लेकिन चिकित्सा सलाह के मद्देनजर ऐसा नहीं कर सकता।
 
इससे पहले मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद उन्होंने तीन बार कोविड-19 जांच कराई थी, जिसमें उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी।
 
ब्राजील में अब तक 15 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 65 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण और मौत दोनों, मामलों में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी