उत्तर प्रदेश में Corona संक्रमित मां ने स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म

शनिवार, 15 मई 2021 (17:54 IST)
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। महामारी के इस दौर में जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक महिला ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा त्रिपाठी ने शनिवार को बताया, तिलहर क्षेत्र की निवासी सरलादेवी (30) शुक्रवार शाम को कोविड-19 संक्रमित होने पर मेडिकल कॉलेज के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती की गई थीं, इसके बाद उनको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उन्होंने शाम को ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान पीपीई किट पहनकर महिला डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे के अथक प्रयास के बाद सामान्य रूप से सरला का प्रसव कराया। पीआरओ ने बताया कि उनके आईसीयू कोविड वार्ड में तीसरे बच्चे ने जन्म लिया है, इससे पहले भी दो और बच्चों ने जन्म लिया था, उनकी माताएं कोविड-19 से पीड़ित थीं, हालांकि उनमें से एक नवजात की मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि नवजात शिशु व कोविड वार्ड में भर्ती सरला दोनों स्वस्थ हैं और नवजात शिशु को सरला की बहन को जन्म के बाद दे दिया गया है, जो घर पर रह रहा है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी