Corona Live Updates : भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 19 मई 2020 (08:37 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। घातक कोरोना वायरस का दायरा भारत में बढ़ता ही जा रहा है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के पार चला गया। ताजा अपडेट के अनुसार विश्वभर में कोरोना से 3 लाख 19 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं जबकि संक्रमित मरीज 48 लाख 69 हजार से ज्यादा है। 18 लाख 93 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
 
- मुंबई में CISF और CRPF की 5 कंपनियां तैनात
- सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली में आज से चाय की दुकानें खुली, टैक्सी सेवाएं भी शुरू।
 
-भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 340 
-देश में अब तक कोरोना वायरस से 3 हजार 155 लोगों की मौत 
-भारत में कोरोना वायरस बीमारी से 39 हजार 231 मरीज स्वस्थ

-दुनियाभर में 3 लाख 19 हजार 108 लोगों की मौत
-पूरे विश्व में 48 लाख 69 हजार 491 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 18 लाख 93 हजार 147 लोग स्वस्थ

-नोएडा में मीडिया हाउस के 28 और चायनीज फोन निर्माण इकाई के 11 कर्मचारी संक्रमित
-सेक्टर 16-ए में स्थित जी-मीडिया के 28 कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि
-15 कर्मचारी नोएडा में रहते हैं जबकि अन्य 13 दिल्ली, फरीदाबाद और गुड़गांव में रहते हैं 
-‘ओप्पो’ के 9 और उसकी अनुषंगी कंपनी ‘विवो’ की फैक्टरी में 2 कामगार कोरोना पॉजिटिव
-जी मीडिया ने कहा एक कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद अन्य की जांच करवाई गई 
-ओप्पो और विवो तथा नोएडा में जी मीडिया के परिसर का विशेष हिस्सा सील किया गया

-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35,058 हुई
-सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2,033 नए मामले सामने आए
-51 और लोगों की मौत के बाद राज्य में कुल मृतक संख्या 1249 पर पहुंची

-मुंबई में कोविड-19 के 1,185 नए मामले, 23 और लोगों की मौत, कुल मृतक 757 
-महानगर में अब तक खतरनाक कोरोना वायरस से 21,152 लोग संक्रमित हुए हैं
-504 लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई, अब तक 5,516 मरीज स्वस्थ हुए

-गुजरात में 366 नए मामले सामने आने से कुल कोरोना मामले बढ़कर 11746 हुए
-गुजरात में सोमवार को 35 और लोगों ने जान गंवाई, मरने वालों का आंकड़ा 694 हुआ
-सोमवार को 305 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई 
-राज्य में 6,248 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी, इसमें से 38 वेंटीलेटर पर हैं

-अहमदाबाद में कोरोना के 263 नए मामले सामने आए, 31 और व्यक्तियों की मौत
-कोरोना वायरस अहमदाबाद में अब तक 555 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है
-अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8,683 पर पहुंचे 
-सोमवार को 181 मरीजों को छुट्‍टी मिली, 2,841 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं
-जिले में अब ऐसे मरीजों की संख्या 5,286 है, जिनका अभी इलाज चल रहा है
-अहमदाबाद शहर का मध्य क्षेत्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित 

-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 6 और लोगों की मौत, 148 नए मामले सामने आए
-राज्य में मरने वालों की संख्या 172 हो गई है, 1575 मरीजों का उपचार जारी
-6 मौतों में से 5 महानगर में हुईं और 1 मौत दक्षिण 24 परगना जिले में हुई
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 7 और लोगों की मौत, 305 नए मामले
-जयपुर में 2 व कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर व जालोर में एक-एक मरीज की मौत 
-पहली बार राजस्थान में एक दिन में 300 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं
-राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 138 हो गई है, कुल संक्रमित 5307 
-केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 68 हो गया है

-मध्यप्रदेश के महानगर इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2637 हुआ
-सोमवार को 2 नई मौतें, इंदौर में कोरोना वायरस से अब तक 103 लोगों की मौत
-देश में रेड जोन श्रेणी में चौथे नंबर पर चल रहे इंदौर में सोमवार को 72 नए मरीज मिले

 
-पंजाब में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, संक्रमित लोगों की संख्या 1,980 पहुंची
-कपूरथला सदर अस्पताल में 50 वर्षीय और होशियारपुर में 35 वर्षीय एक युवक की मौत
-पिछले 24 घंटे में 16 नए मामले आने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,980 हुआ
-पंजाब में सोमवार को कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है

-उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 6 और लोगों की मौत, 141 नए मामले सामने आए
-संत कबीर नगर में 3, वाराणसी में 2 तथा कुशीनगर जिले में 1 व्यक्ति की मौत 
-प्रदेश में मरने की संख्या बढ़कर 119 हो गई है, इनमें सबसे ज्यादा 28 आगरा के हैं
-यूपी में 1978 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 10601 को पृथकवास केन्द्रों में रखा गया
 
-जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 106 नए मामले, मृतक संख्या 16 पर पहुंची
-106 नए मामले सामने आए जिनमें 55 पुलिसकर्मी और पांच डॉक्टर शामिल हैं 
-राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,289 हुई, 609 रोगी अब तक स्वस्थ हुए 
 
-हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 91 हुई
-5 हमीरपुर जिले से, 3 बिलासपुर से, 1-1 कांगडा और चंबा जिले से नए मामले आए
-मुंबई से लौटे पांचों लोग हमीरपुर जिले से हैं, इनमें चार पुरुष और एक महिला है
 
-मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 259 नए मामले सामने आए, कुल 5,236 संक्रमित 
-पिछले 24 घंटों में कोरोना से 6 और लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या 254 
 
-आगरा में नौ नए मामलों के साथ कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 816 हुई
-आगरा जिले में कोरोना वायरस से अब तक कुल 28 लोगों की जान गई है

-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित नौवें मरीज की मौत, कुल संक्रमित बढ़कर 1423 हुए
-कोरोना से संक्रमित 75 वर्षीय एक महिला की सोमवार को मौत, कुल मृतक संख्या 9 
-पटना, वैशाली में 2—2, मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, खगडिया जिले में 1-1 मौत

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी