कोरोना के बढ़ते कहर से लोगों में बढ़ा डर, इन जगहों पर फिर लॉकडाउन

रविवार, 12 जुलाई 2020 (14:04 IST)
नई दिल्ली। देश में रविवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 8,49,553 हो गए हैं। वहीं, एक दिन में बीमारी से 551 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 22,674 हो गई है। लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में कई स्थानों पर लॉकडाउन की तैयारियां शुरू हो गई है। जानिए कहां-कहां लगा है लॉकडाउन और कहा इसके आसार नजर आ रहे हैं...
 
यूपी में विकेंड पर लॉकडाउन : अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के मकसद से सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू करेगी। लॉकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय रहेंगे बंद, लेकिन बैंक खुले रहेंगे।

मध्यप्रदेश में आज टोटल लॉकडाउन : मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से रविवार को पूरे प्रदेश में टोटल लॉकडाउन रहेगा, किल कोरोना अभियान के तहत यह किया जा रहा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के सभी कोरोना प्रभावित इलाकों के बाजार, दुकानें और परिवहन पूरी तरह बंद हैं। इस दौरान सभी से घरों में ही रहने की अपील की गई है। इमरजेंसी को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। बैठक रेसीडेंसी में कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। एक बार फिर इंदौर में लॉकडाउन लागू करने का फैसला सोमवार को होगा।

कर्नाटक में  14 जुलाई से एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन : कर्नाटक सरकार ने राज्य में कोरोना के तेजी बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को बेंगलुरू शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 जुलाई से एक सप्ताह के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह पर यह कदम उठाया गया है।

पुणे और ठाणे में 10 दिनों का Lockdown : कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र के पुणे, पिंपड़ी-चिंचवाड और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में 13 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया जाएगा जबकि ठाणे में चल रहा लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है एवं नांदेड़ में 12 से 20 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया जाएगा।

कर्फ्यू के दौरान दवा दुकानें और सरकारी कार्यालय सामान्य रूप से खुले रहेंगे जबकि राशन की दुकानें, सब्जियों की दुकानें, दूध की दुकानें और रसोई गैस की दुकानें निर्धारित अवधि के दौरान ही खुलेंगी। 

बिहार के 11 जिलों में लॉकडाउन : बिहार में भी कोरोना का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 11 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है। राजधानी पटना के साथ ही कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर,पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, मधेपुरा में लॉकडाउन लागू किया गया है।

पश्चिम बंगाल में गुरुवार शाम 5 बजे से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू है। केरल के तिरुअनंतपुरम, उत्तराखंड के काशीपुर समेत देश के कई शहरों में भी स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला किया गया है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी