Corona : ट्रेन-बस बंद, पैदल ही चल पड़े दिल्ली से बिहार...

शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (14:52 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के बाद देशभर में लगे प्रतिबंधों के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दूसरे शहरों में मजदूरी कर रहे लोग वहीं फंस गए हैं। वे किसी भी तरह अपने राज्य और अपने जिले में पहुंचना चाहते हैं। कुछ तो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पर पैदल ही निकल पड़े हैं। 
 
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के इलाकों समेत दूसरे शहरों से दिल्ली में काम करने आए मजदूर पैदल ही अपने गांव जाने को मजबूर हैं। क्योंकि इस समय 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान न तो ट्रेनें चलेंगी न ही दूसरे वाहन उपलब्ध होंगे। 
 
दिल्ली में काम के लिए आए एक मजदूर सद्दाम हुसैन ने बताया कि दो दिन से खाना नहीं मिला है। राजधानी के आनंद विहार से लखीमपुर खीरी 400 किलोमीटर है। सद्दाम का मानना है कि 8-10 दिन में तो पहुंच ही जाएंगे। 
चित्र सौजन्य : ANI/ ट्विटर 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी