CoronaVirus Live Updates : कर्नाटक में कोरोना के 10,250 नए मामले, 40 की मौत

रविवार, 11 अप्रैल 2021 (20:35 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र और गुजरात से पलायन की खबरे आ रही है। ट्रेनें और बसें खचाखच भरी हुई है। देश में आज से टीका उत्सव भी शुरू हो रहा है। कोविड 19 से जुड़ी हर जानकारी... 


08:39 PM, 11th Apr
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 10,250 नए कोरोना के नए मामले सामने आए। 40 लोगों की मौत हुई। 2,638 कोरोना से ठीक हुए। 
कुल मामले : 10,65,290
कुल डिस्चार्ज : 9,83,157
सक्रिय मामले : 69,225
कुल मौतें : 12,889

06:33 PM, 11th Apr
- पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,774 नए कोरोना मामले और 48 मौतें दर्ज़ की गई।
- उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथन ने कहा- जो लापरवाही हर स्तर पर होने लगी थी, सब ने मान लिया कि अब कोरोना समाप्त हो गया है और वैक्सीन आने के बाद लोग और भी निश्चिंत हो गए। उत्तर प्रदेश में 15,000 मामले एक दिन में आए हैं, महाराष्ट्र में यही संख्या 60,000 है। बीमारी के उपचार से महत्वपूर्ण बचाव और सावधानी है।
- गुजरात सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में 30 अप्रैल तक के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दिया है।

05:49 PM, 11th Apr
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कोविड 19 टास्क फोर्स के साथ बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में लॉकडाउन पर फैसला होना है। पूर्ण लॉकडाउन या कोरोना के सख्त नियमों पर चर्चा होगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक हो रही है। 

01:33 PM, 11th Apr
-सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान।
-पूरे प्रदेश में लॉक डाउन नहीं लगाया जायगा।
-शहरों में लॉक डाउन नहीं कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसमे कई छूट दी गई है।
-उद्योग चलते रहेंगे, टीकाकरण पूरी ताकत से चलेगा।
-आज राज्यपाल महोदय ने सर्वदलीय वर्चुअल बैठक बुलाई है, कोरोना की स्थिति पर विचार होगा।
-आज से टीका उत्सव का कार्यकम शुरू हुआ है। हम पूरी ताकत से वेक्सिनेशन का अभियान चलाए हुए हैं।

12:09 PM, 11th Apr
-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,732 नए मामले सामने आए हैं।
-केजरीवाल की लोगों से अपील, बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें।
-दिल्ली में कोरोना वायरस संबंधी स्थिति बहुत गंभीर है, वायरस की चौथी लहर नवंबर 2020 से कहीं अधिक खतरनाक है : केजरीवाल।
-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है, अगर अस्पताल व्यवस्था चरमरा जाती है तभी इसे लागू करना चाहिए : केजरीवाल।
 

10:31 AM, 11th Apr
-पन्ना जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया।
-मंडला जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।
-देवास शहर में सुबह 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।

10:16 AM, 11th Apr
-भारत में पहली बार नए कोरोना मरीजों की संख्‍या 1.52 लाख पार, 839 की मौत
-देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,33,58,805 संक्रमित, इनमें से 1,20,81,443 स्वस्थ हुए, 11,08,087 एक्टिव केसेसे, 1,69,275 लोगों की मौत।
-10,15,95,147 लोगों को लगा कोरोना का टीका। 

09:25 AM, 11th Apr
-भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में 10 अप्रैल तक कोरोनावायरस के लिए कुल 25,66,26,850 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 14,12,047 सैंपल टेस्ट शनिवार को किए गए।


09:18 AM, 11th Apr
-ओडिशा में कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के साथ लगती अपनी सीमा सील कर दी और अंतरराज्यीय सीमा पर गश्त तेज कर दी।
 -छत्तीसगढ़ की सीमा से लगते नुआपाड़ा जिले में कोविड-19 की स्थिति ‘‘गंभीर’’ है। पिछले चार दिनों में यहां संक्रमण के मामले पांच गुना बढ़े हैं।
-मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रशासन को मास्क न पहनने पर जुर्माना राशि दोगुना करने का आदेश दिया है। पहले दो उल्लंघनों के लिए लोगों को 2,000 रुपये का जुर्माना देना होगा और उसके बाद मास्क नहीं पहनने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ेगा।


08:21 AM, 11th Apr
-पुणे में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,864 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,36,016 हो गई। वहीं संक्रमण से 82 और मरीजों की मौत हो गई।
-नए मामलों में से सबसे ज्यादा 4,953 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र से सामने आए हैं। वहीं 2,239 मामले पिंपरी चिंचवाड़ से सामने आए हैं।

08:00 AM, 11th Apr
-छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,098 नए मामले आए। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 4,32,776 हो गई है।
-जमशेदपुर में एक्सएलआरआई-स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के 45 विद्यार्थी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं

08:00 AM, 11th Apr
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक ‘टीका उत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिकतम योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना है।
-भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ टीके लगाए हैं और वह दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है।
-अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को इस कार्य में 102 दिन लग गए।
-टीका उत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं।

07:58 AM, 11th Apr
-कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच मथुरा जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि बिना मास्क पहने जिले के मंदिरों में लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 -मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना तथा अन्य मंदिरों में मास्क के बिना किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मंदिर जाते समय लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।
-स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को 127 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी