CoronaVirus Live Updates : दिल्ली : गंगाराम हॉस्पिटल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (23:20 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्‍ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि कई राज्यों में हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...

11:26 PM, 8th Apr
दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में एक साथ 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

10:57 PM, 8th Apr
प्रयागराज, वाराणसी एवं मेरठ जिला प्रशासन ने गुरुवार से रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। तीनों जिलों में अलग अलग समय के लिए कर्फ्यू की घोषणा की गई है। प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट भानु चंद्र गोस्वामी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 8 बजे तक प्रभावी रहेगा और जिले में यह 20 अप्रैल तक लागू रहेगा। वाराणसी के जिलाधिकारी के आर शर्मा ने गुरुवार की रात्रि से 15 अप्रैल की रात्रि तक रात नौ बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इस बीच मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी ने जिले में गुरुवार की रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि मेरठ में कर्फ्यू 18 अप्रैल तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी के बालाजी ने आज रात से 18 अप्रैल तक रात में दस बजे से सुबह पांच बजे तक रात के कर्फ्यू का निर्देश दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को नाइट कर्फ्यू और पाबंदियों के बारे में निर्णय करने के लिए अधिकृत किया था। जिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि मेरठ में कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा।

07:58 PM, 8th Apr
कोरोना वायरस की देश में दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअली बैठक चल रही है। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने भी बैठक में शामिल।

- कोविड मैनेजमेंट का एक बहुत बड़ा पार्ट vaccine wastage को रोकना भी है। vaccine को लेकर राज्य सरकारों की सलाह, सुझाव और सहमति से सही देशव्यापी रणनीति बनी है।
-  आज हम जितनी ज्यादा वैक्सीन की करते हैं, इससे ज्यादा हमें टेस्टिंग पर बल देने की जरूरत है। टेस्टिंग और ट्रेकिंग की बहुत बड़ी भूमिका है। टेस्टिंग को हमें हल्के में नहीं लेना होगा।
- कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए फिर से युद्ध स्तर पर काम करना जरूरी है। तमाम चुनौतियों के बाद भी हमारे पास पहले की अपेक्षा बेहतर अनुभव और संसाधन हैं और वैक्सीन भी हमारे पास है।

06:46 PM, 8th Apr
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि विजयन वर्तमान में उत्तर केरल के कन्नूर स्थित अपने आवास में हैं और उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। सूत्र ने कहा कि फिलहाल, मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। हालांकि, उन्हें कोष्षिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा सकता है। इससे पहले विजयन की बेटी वीना विजयन और उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। विजयन ने विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे राज्य में घूमकर प्रचार किया था। केरल में 6 अप्रैल को मतदान हुआ था।

02:27 PM, 8th Apr
-गाजियाबाद में सभी शिक्षण संस्थान 15 अप्रैल तक बंद।
-राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र ने कोविड-19 से निपटने में महाराष्ट्र को मदद का आश्वासन दिया है। महाराष्ट्र में वर्तमान में कोरोना वायरस की स्थिति ‘‘गंभीर’’ बनी हुई है।

10:34 AM, 8th Apr
-उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ,वाराणसी,कानपुर और प्रयागराज में आज से रात्री कर्फ्यू लागू कर दिया गया।
-नगर निगम सीमा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक इसे लागू किया गया है।
-बुधवार को यूपी में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 6023 मामले मिले थे जिनमें 1333 सिर्फ लखनऊ के थे।
-इसके अलावा 500 से ज्यादा केस वाले या रोजाना 100 से ज्यादा नए केस वाले 12 जिलों में भी रात्रि कर्फ्यू लग सकता है।
-गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद जिले शामिल हैं।
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों के डीएम को स्थानीय परिस्थितियों का आकलन कर रात्रि कर्फ्यू पर फैसला लेने को कहा है।

10:05 AM, 8th Apr
-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बड़ी बैठक।
 

09:50 AM, 8th Apr
-महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण 6,179 नए मामले सामने आए है। 91 मरीजों की मौत।
-क्षेत्र के आठ जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1,407 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है।
-नांदेड़ में 1,255 नए कोरोना संक्रमित मिले, 26 लोगों की मौत। परभणी में 684 मामले और 12 की मौत।
-बीड में 587 नए मामले और 10 मौत, जालना में 614 नए मामले और 6 की मौत तथा उस्मानाबाद में 468 मामले और 5 की मौत। -हिंगोली में 195 नए मामले और 1 व्यक्ति की मौत हुई तथा लातूर में 969 मामले आए हैं।

09:39 AM, 8th Apr
-पिछले 24 घंटों में 1.26 लाख से ज्यादा कोरोना केस, 685 मरीजों की मौत
-देश में कोरोना के कुल 1,29,28,574 मामले, 1,18,51,393 लोग स्वस्थ हुए, 1,66,862 की मौत और 9,10,319 एक्टिव केस।

07:57 AM, 8th Apr
-पीएम मोदी ने एम्स में कोरोना की दूसरी डोज ली।
-कहा- कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन जरूरी।
-1 मार्च को ली थी कोरोना की पहली खुराक।

07:56 AM, 8th Apr
-पुणे में सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, मुंबई में भी मिले 10000 से ज्यादा मरीज
-देश के टॉप 10 कोरोना संक्रमित जिलों में से 8 महाराष्‍ट्र के हैं।
-पुणे में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 10,907 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 6,04,037 हो गए।
-पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 62 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 10,402 पहुंच गई।
-मुंबई में भी कोविड-19 के 10,428 नए मामले सामने आए, 23 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।

07:56 AM, 8th Apr
-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59,907 मामले सामने आए। 322 लोगों की मौत इस अवधि में हुई।
-राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 31,73,261 है। 5,01,559 एक्टिव केस हैं। अब तक 56 हजार 652 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी