इमरान खान के आरोपों पर भारत का पलटवार, पहले संभालें अपने देश के हालात

सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (08:57 IST)
नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि कोरोना वायरस महामारी की आड़ में देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। भारत ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले पाकिस्तान अपने देश के हालात संभाले।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पाकिस्तानी नेतृत्व की यह ‘अजीबो-गरीब टिप्पणी’ देश (पाकिस्तान) के आंतरिक हालात से ‘निपटने के लचर प्रयासों’ से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है।
 
दरअसल, खान ने आज ट्वीट कर भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट की आड़ में जान-बूझकर मुसलमान समुदाय को निशाना बना रही है।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 के उन्मूलन पर ध्यान देने की बजाए पाकिस्तानी नेतृत्व अपने पड़ोसियों पर आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि अल्पसंख्यकों के मामले में उन्हें (पाकिस्तानी नेतृत्व) यही सलाह है कि वे अपने यहां अल्पसंख्यक समुदायों की सुध लें, जिनके साथ वास्तव में भेदभाव हो रहा है।
 
पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या : पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 869 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 8,348 हो गई।  
 
सर्वाधिक प्रभावित पंजाब प्रांत में अब तक 3,822, सिंध में 2,537, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,137, बलूचिस्तान में 376, गिलगित-बाल्टिस्तान में 257, इस्लामाबाद में 171 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 48 मामले सामने आए हैं। रविवार को नौ मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 168 तक पहुंच गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी