दिल्ली : कोरोना रिपोर्ट की सही जांच नहीं करने पर 4 एयरलाइंस कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज

रविवार, 18 अप्रैल 2021 (19:18 IST)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र से आ रहे यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच करने में नाकाम रहने को लेकर 4 एयरलाइनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज किए गए हैं।
ALSO READ: PM मोदी पर राघव चड्ढा का तंज, बोले- चुनाव प्रबंधन को छोड़िए, कोविड प्रबंधन शुरू कीजिए...
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि महाराष्ट्र से दिल्ली की यात्रा करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए आगमन से 72 घंटे पहले तक की आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखाने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए पृथक-वास केंद्र में रखा जाएगा।
ALSO READ: Corona से UP में हाल बेहाल, 24 घंटे में 30594 नए संक्रमित, 129 लोगों की मौत
दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने बताया कि महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच नहीं करने को लेकर चार एयरलाइनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहर में कोविड-19 के मामले बेतहाशा बढ़ने के मद्देनजर इस बारे में फैसला लिया गया था।
ALSO READ: Corona से UP में हाल बेहाल, 24 घंटे में 30594 नए संक्रमित, 129 लोगों की मौत
सूत्रों ने बताया कि एक आधिकारिक ऐप पर बिस्तरों की उपलब्धता की झूठी सूचना प्रदर्शित करने को लेकर शहर के दो निजी अस्पतालों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी