तेलंगाना में महिला हेल्थ वर्कर की वैक्सीन लेने के बाद मौत, 19 जनवरी को लगा था टीका

रविवार, 24 जनवरी 2021 (21:54 IST)
तेलंगाना में एक महिला हेल्थ वर्कर की वैक्सीन लेने के बाद मौत हो गई। महिला हेल्थ वर्कर ने 19 जनवरी को वैक्सीन लिया था। 

खबर के अनुसार जिला एईएफआई (एडवर्स इफेक्ट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन) कमेटी इस मामले की जांच कर रही है और अपनी रिपोर्ट राज्य एईएफआई कमेटी को भेजेगी। 
 

A female health care worker who was vaccinated on January 19 in Warangal Urban district expired today. District Adverse Effect After Vaccination (AEFI) committee is examining it & will submit its report to state AEFI Committee: Office of Director of Public Health, Telangana

— ANI (@ANI) January 24, 2021
इससे पूर्व तेलंगाना के निर्मल जिले के कुंठाला सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले विठ्ठल नाम के शख्स का दिल का दौरा पड़ने मौत हो गई। विठ्ठल ने भी 19 जनवरी को 11 बजे कोरोना वैक्सीन ली थी। विठ्ठल की मौत पर निर्मल के चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा था कि इसका कोरोना वैक्सीन का मौत से संबंध नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी