खुशखबर, चीन में 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ

सोमवार, 23 मार्च 2020 (12:18 IST)
बीजिंग। जानलेवा कोरोना वायरस का जनक चीन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित होने वालों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है और इससे पीड़ित 90 प्रतिशत मरीज अब ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
 
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक चीन के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी घातक कोरोना वायरस से 5120 मरीज जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं।
         ALSO READ: प्रधानमंत्री ने की Corona virus के खिलाफ लड़ाई में एयर इंडिया कर्मियों के साहस की प्रशंसा
मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में अब तक 81,093 संक्रमित मरीज पाए गए जिनमें से 72 हजार 703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में 39 नए मामले आए हैं, जिसमें सभी बाहरी हैं। कोरोना महामारी का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में एक भी मामला सामने नहीं आया है।
  
हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में अब तक 67 हजार 800 संक्रमित मामले सामने आए थे, जिनमें से 3,153 लोगों की मौत हो चुकी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी