हेमा मालिनी ने कहा, Social distancing का करें पालन, नवरात्र में घर पर ही करें पूजा

शनिवार, 28 मार्च 2020 (10:30 IST)
मथुरा। फिल्म अभिनेत्री और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने नवरात्र पर लोगों को 'सोशल डिस्टेंसिंग' का पालन करने और घर में रहकर ही पूजा-पाठ करने की सलाह दी है।
ALSO READ: कानपुर में मिला Corona का पहला मामला, उत्तर प्रदेश में 31
उन्होंने शुक्रवार को जारी किए एक वीडियो में दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना वायरस महामारी की भयावहता का जिक्र करते हुए सभी धर्मों के लोगों से घरों में रहकर ही खुद और अपनों की जान बचाने की सलाह दी है।
 
इन दिनों फैल रहे कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव को लेकर चिंतित हेमा मालिनी ऑडियो-वीडियो एवं सोशल मीडिया संदेशों के माध्यम से अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों से जुड़ी हैं और लगभग हर दिन एक संदेश भेज रही हैं।
ALSO READ: ग्राउंड रिपोर्ट : उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का दिखा मिलाजुला असर
उन्होंने शुक्रवार को जारी किए गए वीडियो में मथुरा शहर के होलीगेट पर लॉकडाउन के बीच रोजमर्रा की चीजों की खरीदारी की छूट के समय में लोगों की अनावश्यक भीड़ और मोटरसाइकल पर परिवार सहित घूमते लोगों की मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित तस्वीरों का जिक्र करते हुए इसे 'बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' बताया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी