कोरोना का खौफ, 2 माह बाद ससुराल लौटी पत्नी को पति ने घर में रखने से किया इंकार

भाषा

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (15:50 IST)
बलिया (उत्तरप्रदेश)। जिले के एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से मायके से 2 माह बाद लौटी पत्नी को घर में रखने से इंकार कर दिया। पड़ोसी बिहार राज्य के सीवान जिले के राजा नगर ग्राम की बबिता देवी (28) की शादी 5 साल पहले बलिया निवासी गणेश प्रसाद से हुई थी। 2 माह पहले वह मायके सीवान गई थी।
ALSO READ: जानिए कि किसको मिलेगा उत्तरप्रदेश में एक माह का नि:शुल्क राशन?
बबिता देवी ने पत्रकारों को बताया कि 2 माह के अंतराल के बाद जब वह कल बुधवार को अपने ससुराल पहुंची तो उनके पति ने कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उसे घर में रखने से मना कर दिया। पति के इंकार के बाद बबिता जिला अस्पताल पहुंची और फिलहाल वह वहीं है।
 
बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला सामने आया है। यह पारिवारिक मामला है और पति को समझाया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी