आईआईटी रुड़की ने बनाया सस्ता वेंटीलेटर

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (18:36 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने सस्ता वेंटीलेटर 'प्राण वायु' बनाकर राहतभरी खबर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि आईआईटी रुड़की केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान की मदद से कोरोना वायरस से संक्रमितों के लिए 500 बिस्तर वाला एक अस्पताल भी बना रहा है जो एक माह में तैयार हो जाएगा। इस वेंटीलेटर का नाम 'प्राण वायु' रखा गया है।

इसे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश के सहयोग से तैयार किया गया है। यह वेंटीलेटर बिना कंप्रेस्ड हवा के काम करता है, इसलिए जब वार्ड को आईसीयू में बदला जा रहा हो तो यह बहुत उपयोगी वेंटीलेटर है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी