देश में 24 घंटे में आए 20,021 नए मामले, 279 की मौत, 4 राज्यों में शुरू होगा वैक्सीन का ड्राय रन

सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (10:38 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के बीच यह अच्छी खबर है कि देश में संक्रमण की रफ्तार भी धीमी पड़ रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 20,021 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,07,871 हुई। 279 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,47,901 हुई।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,77,301 है। 21,131 रिकवरी के बाद कुल रिकवरी की संख्या 97,82,669 हुई। आज लगातार आठवें दिन 25 हजार से कम और 17वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल (27 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,88,18,054  सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,15,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।
कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन : आज से देश में कोने-कोने तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। पंजाब, असम, आंध्रप्रदेश और गुजरात में कोरोना वैक्सीन से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिवसीय ड्राई रन आज से किया जाएगा।
 
इन चारों राज्यों के दो जिलों में पांच जगहों पर यह ड्राई रन किया जाएगा। ड्राई रन का उद्देश्य वैक्सिनेशन से पहले सारी तैयारियों का जायज़ा लेने और कोई कमी हो तो उसमे सुधार करना है।

साथ ही प्लैनिंग, इंप्लीमेंटेशन या रिपोर्टिंग मैकेनिज्म को देखना और उसमें सुधार करना भी है। ड्राय रन में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज और परिवहन व्यवस्था, परीक्षण सत्र स्थलों पर भीड़ का प्रबंधन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी