इंदौर में Corona का विस्फोट, 279 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार

शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (01:01 IST)
इंदौर। Indore Coronavirus news : जिले में गुरुवार को 279 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। त्योहारों पर बाजार खुलने के बाद लोगों की लापरवाही से शहर में कोरोना का वेग फिर तेज हो गया है। पुराने क्षेत्रों के साथ ही कॉलोनियों में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। गुरुवार को 279 नए पॉजिटिव मरीज को मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 14031 हो गई है। 5 नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 411 पर पहुंच गया है।

देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को 163 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।  जिले में अब तक 9660 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3960 का कोरोना का उपचार चल रहा है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के मुताबिक जिले में गुरुवार को 3264 सैंपल की जांच की गई। इसमें 13 रिपीट पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक 18008 लोगों का रेपिड एंटीजन टेस्ट हो चुका है। पुराने क्षेत्रों के साथ ही अब नई कॉलोनियों में भी पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी