COVID-19 in MP : मध्यप्रदेश में Corona संक्रमण के 1957 नए मामले, 35 और लोगों की मौत

मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (02:26 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण (Infection) के 1957 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,24,166 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 35 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 2,242 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल में पांच, होशंगाबाद में चार, ग्वालियर एवं जबलपुर में तीन-तीन, सागर, छिंदवाड़ा एवं सीधी में दो-दो और उज्जैन, नरसिंहपुर, धार, रतलाम, रीवा, राजगढ़, दतिया एवं श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 551 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 384, उज्जैन में 93, सागर में 98, जबलपुर में 144 एवं ग्वालियर में 123 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 468 नए मरीज इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 260, ग्वालियर में 98, जबलपुर में 190 एवं होशंगाबाद में 67 नए मामले आए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,24,166 संक्रमितों में से अब तक 99,944 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 21,980 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 2,373 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी