Corona संकट, मथुरा में 4 लाख परिवारों को फ्री दिया 8000 टन चावल

बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (10:52 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला प्रशासन का दावा है कि जिले के चार लाख13 हजार गरीब राशन कार्ड धारकों को निःशुल्क 8154 टन चावल वितरित किया गया है। इसका लाभ 16 लाख से अधिक लोगों को मिला है।
 
जिला पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया, ‘महामारी के इस वक्त में सरकार ने मासिक राशन के बाद निःशुल्क चावल का वितरण कार्य भी पूरा करा दिया है। जिले में इसका लाभ 4.13 लाख कार्डधारक परिवारों के 16.30 लाख सदस्यों को मिला है। राशन वितरण की निर्धारित प्रक्रिया अप्रैल में पूरी कर ली गई है।‘
 
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ कोटेदारों की अनियमितताएं भी सामने आई हैं। जिसके चलते 14 कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिनमें 5 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई, 7 का लाइसेंस निलंबित और 2 के लाइसेंस पूर्ण रूप से निरस्त किए गए हैं।
 
इनमें से अधिकांश कोटेदारों ने या तो निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण नहीं किया या फिर निःशुल्क राशन के बजाए उसकी कीमत कार्डधारकों से वसूल की है। अनेक स्थानों पर कार्डधारकों के साथ अभद्रता का मामला भी सामने आया है। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी