अगर कोरोना के हल्के लक्षण हैं तो घर में ही ऐसे हो जाएं ‘आइसोलेट’, यूं रहें सावधान

रविवार, 18 अप्रैल 2021 (13:22 IST)
अस्‍पतालों में जगह नहीं है। डॉक्‍टरों की कमी है। दवाइयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में जिन लोगों को कोरोना के माइल्‍ड सिम्‍प्‍टोम्‍स हैं, वे अपने घर में ही कुछ सावधानियों के साथ आइसोलेट हो सकते हैं। उसके लिए उन्‍हें बस सावधान रहना होगा।

मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के चलते अस्पतालों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी कहा है कि कोशि‍श की जाए कि वायरस के गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया जाए, जबकि हल्के लक्षण वाले मरीजों का घर पर ही इलाज चले। दरअसल, कोरोना वायरस के जिन मरीजों में हल्के लक्षण होते हैं, उन्हें खतरा भी कम होता है। लिहाजा, वे घर में ही आइसोलेट होकर बिना किसी विशेष इलाज के कोरोना से ठीक हो सकते हैं।

होम आइसोलेशन में कैसे रहे सावधान?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी