36 दिनों बाद देश में कोरोना के 18,000 से ज्यादा नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.61% हुई

शनिवार, 6 मार्च 2021 (12:22 IST)
नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई। देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं और इसी के साथ लगातार चौथे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। यह संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गई है।
ALSO READ: देश में फिर Lockdown जैसे हालात, महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, इंदौर में निकले UK के 6 कोरोना स्ट्रेन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी अद्यतन आकड़ों के अनुसार संक्रमण से 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई। इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में संक्रमण के 18,855 मामले सामने आए थे। लेकिन उसके बाद प्रतिदिन नए मामलों की संख्या 18 हजार से नीचे ही रही थी।
ALSO READ: राजस्थान में बढ़ी सख्ती, 6 राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना जांच रिपोर्ट जरूरी
संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,08,54,128 हो गई है और इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.98 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,80,304 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.61 प्रतिशत है।
देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार चले गए थे।
ALSO READ: मराठवाड़ा में फूटा कोरोना बम, 1111 नए मामले व 10 लोगों की मौत
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक 22,06,92,677 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 7,51,935 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। संक्रमण से जिन 108 लोगों की मौत हुई है, उनमें 53 मरीज महाराष्ट्र के हैं। इसके अलावा केरल के 16 और पंजाब के 11 मरीज मृतकों में शामिल हैं।
 
देश में संक्रमण से अब तक हुईं कुल मौतें : देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,57,656 मौतें हुई हैं जिनमें महाराष्ट्र से 52,393, तमिलनाडु से 12,513, कर्नाटक से 12,354, दिल्ली से 10,918, पश्चिम बंगाल से 10,275, उत्तरप्रदेश से 8,729 और आंध्रप्रदेश से 7,172 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी