Covid 19: ओडिशा में 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित, 8वां राज्य बना

शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (12:52 IST)
नई दिल्ली। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 4208 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 2,01,096 हो गई और इसके साथ ही यह 2 लाख से अधिक संक्रमितों वाला देश का 8वां राज्य बन गया।
ALSO READ: भोपाल में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीज टेलीकॉलिंग से ले सकेंगे प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श
देश में इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक लगभग 13.01 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं आंधप्रदेश में करीब 6.62 लाख, तमिलनाडु में लगभग 5.69 लाख, कर्नाटक में करीब 5.57 लाख, उत्तरप्रदेश में लगभग 3.79 लाख, दिल्ली में 2.64 लाख से अधिक, पश्चिम बंगाल में 2.41 से अधिक तथा ओडिशा में 2,01,096 लोग अब तक इस वायरस की चपेट में आए हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 85,362 नए मामले सामने आए हैं और 93,420 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे सक्रिय मामले 9,147 कम होकर 9,60,969 रह गए।
 
देश में कोरोना संक्रमितों की 59,03,933 पर पहुंच गई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 48,49,585 हो गई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत हुई जिससे संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 93,379 पर पहुंच गई है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी