लॉकडाउन लागू करा रही पुलिस पर लोगों ने फेंके पत्थर, 5 हिरासत में

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (12:30 IST)
सूरत। गुजरात के सूरत शहर के एक इलाके में मंगलवार सुबह लॉकडाउन लागू कराने की कोशिश कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर कुछ स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर पत्थर फेंके। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 1 पुलिसकर्मी घायल हो गया।
 
सूरत के पुलिस उपायुक्त आरपी बरोत ने बताया कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर डिंडोली इलाके में एक स्थान पर बंद को प्रभावी बनाने के लिए पीसीआर वैन के पहुंचने पर कुछ स्थानीय लोग भड़क गए।
ALSO READ: गुजरात के अस्पताल ने प्लाज्मा थेरेपी पर अध्ययन के लिए ICMR से किया समझौता
बरोत ने कहा कि हमें जब पता चला कि इलाके में लोग घूम रहे हैं और बंद के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो हमने वहां एक पीसीआर वैन भेजी। पुलिस ने जब लोगों से घर के भीतर रहने को कहा तो कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। उन्होंने बताया कि घटना में 1 पुलिसकर्मी को चोट आई है।
 
बरोत ने बताया कि 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही कहा कि इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और स्थिति नियंत्रण में है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी