म्युचुअल फंड के लिए RBI ने दी 50 हजार करोड़ की ऋण सहायता

सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:32 IST)
मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट के बीच रिजर्व बैंक ने म्युचुअल फंड सेक्टर को बड़ी मदद करते हुए म्यूच्युअल फंड निवेशकों को 50 हजार करोड़ रुपए की विशेष तरलता सुविधा दी है।

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि इस बढ़ते दबाव के चलते म्यूचुअल फंड कंपनियों को कुछ बांड योजनाओं को बंद करना पड़ा है और यह दबाव मुख्य तौर पर ज्यादा जोखिम वाले बांड म्यूचुअल फंड तक ही सीमित है जबकि अन्य कंपनियों/ योजनाओं की नकदी स्थिति सामान्य है।

बयान में कहा गया है कि म्यूचुअल फंड कंपनियों पर नकदी के दबाव को कम करने के लिए उन्हें 50 हजार करोड़ रुपए की विशेष ऋण सहायता उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। केन्द्रीय बैंक ने कहा कि वह हालातों को लेकर सतर्क है। कोरोना वायरस के आर्थिक असर को कम करने और वित्तीय स्थिरता को कायम रखने के लिए वह हरसंभव कदम उठा रहा है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी