बड़ी खबर, रूसी वैक्सीन Sputnik V के दिखे साइड इफेक्ट, शुरू से थी संदेह के घेरे में

शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (14:15 IST)
रूस की कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) यूं तो शुरू से ही सवालों के घेरे में थी, लेकिन ताजा खबर के मुताबिक स्पूतनिक V (Sputnik V) के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में जिन लोगों को Sputnik V नामक यह टीका दिया जा रहा है, उनमें 7 में से एक व्यक्ति ने साइड इफेक्ट की शिकायत की है। इतना ही नहीं रूस के स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस बात को स्वीकार किया है। 
 
हालांकि दुनिया में सबसे पहले लांच हुई कोरोना की यह वैक्सीन अपनी शुरुआत के समय से ही संदेह के घेरे में रही है, लेकिन ताजा खुलासे के बाद यह वैक्सीन एक बार फिर संदेह के घेरे में आ गई है। WHO ने भी इस वैक्सीन पर सवाल उठाए थे। वैक्सीन को मॉस्को के गामालया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडिमियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया है।
 
रूस की सरकारी एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्री के बयान के हवाले से बताया कि जिन वॉलेंटियर्स कोरोना वैक्सीन दी गई, उनमें से करीब 14 प्रतिशत में साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। इन वॉलेंटियर्स ने हल्की कमजोरी, मांसपेशियों में दर्द और शरीर के तापमान में वृद्धि आदि की शिकायत की। हालांकि यह भी दावा किया गया है कि ये लक्षण अगले ही दिन गायब भी हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी