जम्मू-कश्मीर में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर Lockdown समेत अनेक कड़े प्रतिबंध

गुरुवार, 6 मई 2021 (15:10 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुरुवार से लॉकडाउन समेत कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं जिसके कारण कई इलाकों में जनजीवन भी प्रभावित रहा। इसके अलावा अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ सहराई के निधन के कारण घाटी में भी कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

ALSO READ: कोरोना ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स के लिए कॉमेडियन सुनील पाल ने किया अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, FIR दर्ज
 
अधिकारियों के मुताबिक लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश के कई जिलों में लोगों के आने-जाने और एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जम्मू और घाटी के कई इलाकों में पहले से ही कर्फ्यू लागू है। इसके बाद जम्मू क्षेत्र में भी लोगों के एकत्र होने समेत कई प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं।
 
दरअसल, जम्मू के एक अस्पताल में बुधवार को अलगाववादी नेता सहराई के निधन के बाद से ही घाटी के कई इलाकों में प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे। सहराई को जन सुरक्षा कानून के तहत पिछले वर्ष जुलाई में हिरासत में लिया गया था और उधमपुर की जेल में रखा गया था। कोविड प्रोटोकॉल के तहत आज तड़के कुपवाड़ा जिले स्थित उनके पैतृक गांव में सुपुर्दे-ए-खाक किया गया।

ALSO READ: देश में कोरोना की दूसरी लहर कब खत्म होगी,ICMR के पूर्व प्रमुख डॉ रमन गंगाखेडकर से जानिए


 
लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए सड़कों पर पुलिस की ओर से बैरिकेड्स लगाए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को काम करने की अनुमति दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण घाटी में दुकानें, पेट्रोल पंप और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे जबकि सार्वजनिक परिवहन के साधन भी सड़कों से नदारद रहे। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 29 अप्रैल को प्रदेश के 11 जिलों में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की थी जिसे अगले ही दिन 20 जिलों में लागू कर दिया गया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी