राजस्थान में हुआ चमत्कार, 3 दिन की बच्ची Corona को मात देकर घर लौटी

शुक्रवार, 8 मई 2020 (23:45 IST)
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित पाई गई 3 दिन की बच्ची को शुक्रवार को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देश में यह अपनी तरह का संभवत: पहला मामला था जिसमें 3 दिन की बच्ची कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई थी। बच्ची अब 22 दिन की है।

नागौर के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी शीशराम चौधरी ने बताया कि जिले के बासनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती एक महिला ने 16 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया।

उसकी मां व पिता सहित बाकी पूरा परिवार पहले ही संक्रमित था, इसलिए उसका सैंपल लिया गया और 19 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई यानी वह भी संक्रमित पाई गई। इसके बाद मां व बेटी को नागौर के जिला चिकित्सालय में रैफर कर इलाज किया गया।

उन्होंने बताया कि बच्ची की दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आई। दूसरी रिपोर्ट 23 अप्रैल को निगेटिव आ गई लेकिन चूंकि मां संक्रमित थी इसलिए उसे अलग रखा गया। इसके बाद मां की दूसरी रिपोर्ट भी गुरुवार को निगेटिव आई।

चौधरी ने शुक्रवार को बच्ची जो इस समय 22 दिन की है उसे उसकी मां को सौंपा। इन दोनों, मां बेटी को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बासनी नागौर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का हॉटस्पाट था, जहां 106 संक्रमित पाए गए। इनमें से 20 लोगों को ठीक होने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। अब इस गांव से केवल 15 संक्रमित ही बचे हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी