UP में 24 घंटे में मिले 4,164 नए संक्रमित मरीज

अवनीश कुमार

रविवार, 4 अप्रैल 2021 (21:03 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में तेजी के साथ करोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 4,164 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार एक बार फिर सख्त हो गई है और प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
ALSO READ: CM केजरीवाल का आरोप, किसानों का समर्थन करने के कारण दिल्ली सरकार को दंडित कर रही केंद्र सरकार
बताते चलें कि पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बढ़ते करोना संक्रमण को लेकर सरकार सख्त है जिसके चलते प्रदेश में सैंपलिंग का काम बढ़ा दिया गया है और अभी तक प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,77,695 सैम्पल की जांच की गई।
ALSO READ: पश्चिम बंगाल : तृणमूल का आरोप- प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं महिलाओं का अपमान...
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 3,54,13,966 सैम्पल की जांच की गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 4,164 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में 19,738 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 10,666 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,90,117 क्षेत्रों में 5,17,507 टीम दिवस के माध्यम से 3,17,06,947 घरों की 15,38,31,874 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आप सभी लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण कराना अत्यन्त आवश्यक है। टीकाकरण का कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए घर से निकलकर टीकाकरण जरूर करवाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का प्रयोग जरूर से जरूर करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी