इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन, world Cup अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंदा

सोमवार, 27 मई 2019 (21:54 IST)
लंदन। मेजबान और प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने 30 मई से शुरू हो रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप से पहले अपनी तैयारी का पुख्ता सबूत देते हुए सोमवार को यहां अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंद दिया।
 
बेहतरीन फॉर्म में चल रही मेजबान टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसन राय की 46 गेंद में 11 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 89 रनों की पारी की बदौलत 17.3 ओवर में ही 1 विकेट पर 161 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
 
राय ने जॉनी बेयरस्टो (22 गेंद में 39, 7 चौके और 1 छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 77 और जो रूट (37 गेंद में नाबाद 29, 3 चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की अटूट साझेदारी की। इससे पहले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (32 रनों पर 3 विकेट) और कामचलाऊ स्पिनर रूट (22 रनों पर 3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम 38.4 ओवर में 160 रनों पर सिमट गई।
 
अफगानिस्तान ने 92 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे लेकिन मोहम्मद नबी ने निचले क्रम में 42 गेंद में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। सलामी बल्लेबाज नूर अली जदरान ने 30 जबकि 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे दौलत जदरान ने भी नाबाद 20 रन बनाए। 
 
अब तक एकदिवसीय विश्व कप जीतने में नाकाम रहे इंग्लैंड को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां के ओवल मैदान में खेलना है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी