World Cup 2019 का सबसे बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराकर चौंकाया

शुक्रवार, 21 जून 2019 (23:10 IST)
लीड्स। तेज गेंदबाज लसित मलिंगा (43 रनों पर 4 विकेट) और ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा (32 रनों पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका ने विश्व की नंबर 1 टीम इंग्लैंड को शुक्रवार को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में 20 रनों से हराकर अपनी उम्मीदों को नए पर दे दिए हैं।
 
श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेटों पर 232 रन बनाए लेकिन उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 47 ओवरों में 212 रनों पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जो रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था, वह इस मुकाबले में उसका एक-चौथाई प्रदर्शन भी नहीं कर पाई।
 
मेजबान इंग्लैंड की 6 मैचों में यह दूसरी हार है और उसके खाते में 8 अंक हैं। इंग्लैंड के सामने अब परेशानी खड़ी हो सकती है, क्योंकि उसने अपने शेष 3 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड से खेलने हैं।
 
दूसरी तरफ श्रीलंका ने 6 मैचों में यह दूसरी जीत दर्ज की और अब उसके 6 अंक हो गए हैं। इस जीत ने श्रीलंका को मुकाबले में वापस ला दिया है। मलिंगा ने अपने 4 विकेटों के साथ विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसुरु उडाना ने 41 रनों पर 2 विकेट निकाले जबकि नुवान प्रदीप ने आखिरी विकेट निकाला और इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाड़ियों ने इस शानदार जीत का जश्न मनाया।
 
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस बार श्रीलंका की सधी हुई गेंदबाजी के सामने निराशाजनक प्रदर्शन किया। जो रूट ने 57, पिछले मैच में 17 छक्कों सहित शतक बनाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन ने इस बार 21, मोईन अली ने 16 और जेम्स विंस ने 14 रन बनाए।
जोस बटलर ने आखिर तक संघर्ष करते हुए नाबाद अर्द्धशतक बनाया लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। बटलर ने 89 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए लेकिन मार्क वुड के 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों आउट होने से इंग्लैंड निराशा में डूब गया। मलिंगा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
 
इससे पहले जोफ्रा आर्चर (52 रनों पर 3 विकेट) और मार्क वुड (40 रनों पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को 9 विकेटों पर 232 रनों पर रोका लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी टीम और समर्थकों को निराश कर गए।
 
श्रीलंका के लिए ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 115 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 85 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 5 विकेटों पर 133 रनों के नाजुक स्थिति से उबारकर लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। उनकी यह पारी अंत में टीम के लिए मैच विजयी पारी साबित हुई।
 
मैथ्यूज ने धनंजय डीसिल्वा (29) के साथ 6ठे विकेट के लिए 57 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से टीम को 232 रनों तक पहुंचाया।
 
दोनों ओपनरों कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (1) और कुशल परेरा (2) के 3 रनों के स्कोर तक आउट हो जाने के बाद आविष्का फर्नांडो (49) और कुशल मेंडिस (46) ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। फर्नांडो ने 39 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
 
मेंडिस ने फिर मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। मेंडिस भी फर्नांडो की तरह अर्द्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 68 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 46 रन बना पाए। श्रीलंका ने 133 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाए। लेकिन इसके बाद मैथ्यूज ने साहसिक बल्लेबाजी की और श्रीलंका के स्कोर को कुछ सम्मान दिया।
 
आर्चर ने 52 रनों पर 3 विकेट, वुड ने 40 रनों पर 3 विकेट, आदिल राशिद ने 45 रनों पर 2 विकेट और क्रिस वोक्स ने 22 रनों पर 1 विकेट लिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी