World Cup : ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कैरी की निगाह भारत के खिलाफ मुकाबले पर

शुक्रवार, 7 जून 2019 (15:35 IST)
नॉटिंघम। अपने पहले विश्व कप में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर अलेक्स कैरी ने कहा कि वे अब भारत विशेषकर महेंद्र सिंह धोनी को चुनौती देने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। इन दोनों टीमों के बीच लंदन में रविवार को मुकाबला होगा।

कैरी के 55 गेंदों पर 45 रन और नाथन कूल्टर नाइल की 92 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 15 रन से हराया। इस पारी से उन पर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बना दबाव भी कम हो गया है।

कैरी ने कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया में उनके (धोनी) खिलाफ खेलते हुए मैंने पाया कि वे बेहद शांतचित हैं। वे हमेशा मैच के सकारात्मक अंत का खुद को मौका देते हैं। उन्होंने कहा, वे क्रीज पर पर्याप्त समय बिताते हैं। वे शांत स्वभाव रखते हैं और खुद को पारी के अंत तक टिके रहने का अवसर देते हैं।

कैरी ने कहा, यह विश्व कप है और इसलिए मैं नहीं जानता था कि क्या करना है। पहले मैच के लिए बस से निकलते हुए मैंने बड़ी संख्या में दर्शकों को देखा तो मैं रोमांचित हो उठा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी