तेज गेंदबाजों को छका रहे थे ऋषभ पंत, सेंटनर के जाल में इस तरह फंसे

बुधवार, 10 जुलाई 2019 (17:05 IST)
मैनचैस्टर। भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल में एक समय टीम इंडिया एक चार प्रमुख बल्लेबाज 10 ओवर में मात्र 24 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इस मुश्किल स्थिति में भी ऋषभ पंत ने अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने दिया। उन्होंने अपनी चतुराई से गेंदबाजों को भी छकाया लेकिन वे फिरकी गेंदबाज सेंटनर के जाल में फंस गए।
 
पंत हर दूसरी गेंद पर अपना स्टांस बदल रहे थे जिसकी वजह से गेंदबाज भ्रमित हो रहे थे। कभी वे क्रीज के बाहर रहते तो कभी क्रीज में रहकर अपना शॉट खेलते।
 
इस भारतीय बल्लेबाज का फुटवर्क बेहतरीन है और मास्टर ब्लास्टर तथा मैच में कमेंटरी कर रहे सचिन तेंदुलकर को भी उन्होंने अपने फुटवर्क की वजह से अपना मुरीद बना लिया।
 
न्यूजीलैंड मैच से पहले पंत ने इस विश्‍व कप में 3 मैच खेले और 86 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने 48 रन की पारी खेली थी।

जब ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्‍या के बीच अच्छी साझेदारी आगे बढ़ रही थी, तभी सेंटनर की स्पिन के जाल में वे फंस गए। छक्का लगाने के प्रयास में वे सीमा रेखा पर लपके गए। 
 
ऋषभ पंत ने 32 रनों की पारी खेली। भारत ने 22.5 ओवर में 71 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी