पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के निशाने पर ICC, लगाए बड़े आरोप

शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (15:28 IST)
ODI World Cup का 33वां मैच भारत और श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया (INDvsSL Wankhede Stadium), जहां भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 357 के स्कोर को डिफेंड करते हुए श्रीलंका को महज 55 रन पर आउट कर दिया। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 5 विकेट, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 3 और रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने क्रमश: 1-1 विकेट लिए।

भारत की अद्भुत बॉलिंग के कारण भारत ने यह मैच 302 रन से जीता। अब भारत ने इस वर्ल्ड कप के अपने अब तक के सातों मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इन सातों मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने वाकई शानदार प्रदर्शन किया है और इस प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने सवाल उठाए हैं
 
 भारतीय टीम के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा (Hasan Raza) ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कोई इतनी ज्यादा स्विंग नहीं करा सकता है। भारतीय गेंदबाजों को किसी अलग तरह की गेंद दी जाती है। उनका कहना है कि गेंद चेक की जानी चाहिए, उसका इंस्पेक्शन होना चाहिए। 
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने पाकिस्तान के एक चैनल पर बात करते हुए कहा,” इस साल कई सारी चीजें इंडिया के फेवर में गई है. चाहे वो रिव्यू हो या कुछ और. मोहम्मद शमी और सिराज ये कैसी बॉलिंग कर रहे हैं. हम भी एक टाइम में खेला करते थे. तब बॉल रिवर्स स्विंग होता था. लेकिन यहां क्या हो रहा है. मुझे लग रहा है कि बॉल चेंज हो जा रही है. पता नहीं इनको आईसीसी (ICC) बॉल दे रहा है या बीसीसीआई (BCCI) दे रहा है. इसपर आईसीसी को गौर करना चाहिए की यहां क्या चल रहा है.”
 
 
हसन रजा के इस बयान पर भारतीय कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रिएक्ट किया (Aakash Chopra reaction on Hasan Raza comment). आकाश ने लिखा,” क्या ये सच में क्रिकेट शो है? अगर नहीं तो प्लीज कहीं पर इंग्लिश में मेंशन कर दें ‘सैटायर कॉमेडी’. हो सकता है कि आपने उर्दू में कहीं पर लिख कर रखा हो. लेकिन दुर्भाग्य से मुझे दिखाई नहीं दे रहा है.”
 
बता दें इस विश्व कप में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा है मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ऐसे नाम हैं. इन गेंदबाजों ने लगभग हर मैच में बहतरीन प्रदर्शन दिया है। शमी ने सिर्फ 3 मैच खेले हैं और वे अब तक 14 विकेट ले चुके हैं, उन्हें शुरूआती 4 मैचों में नहीं खेलाया गया था, वहीँ  बुमराह ने अब तक 7 मैच में 15, कुलदीप यादव ने 10 और मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट लिए हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी