दिल्ली हिंसा के खिलाफ जंतर-मंतर पर कपिल मिश्रा का शांति मार्च

शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (12:17 IST)
नई दिल्ली। उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ शनिवार को जंतर-मंतर पर शांति मार्च का आयोजन किया गया। इस हिंसा में 42 लोगों की जान चली गई थी। इस मार्च में भाजपा नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हुए। 
 
एनजीओ ‘डेल्ही पीस फोरम’ की ओर से आयोजित इस मार्च में सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों के हाथ में तिरंगा था और हवा में ‘जय श्री राम’, ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे थे।
 
इससे पहले भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, दोस्तों दिल्ली के दंगों में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए, उन्हें दुबारा खड़ा करने के लिए आपकी मदद की जरूरत हैं। साथ दीजिए।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि दिल्ली से दूर, अखलाक के घर तुरंत दौड़कर जाने वाले केजरीवाल को मुख्यमंत्री निवास से सिर्फ 7 किमी दूर अंकित शर्मा के घर जाने का टाइम अभी तक नहीं मिला। अंकित के घर भी जाओ केजरीवाल। 

वेबदुनिया पर पढ़ें