कांग्रेस ने एनआरआई को उतारा

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:20 IST)
साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही बाहरी प्रत्याशियों पर अपने दाँव लगाएँ हैं।

कांगेस ने चंदुभाई केशवलाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे एक अमेरिकी व्यवसायी हैं। भारतीय जनता पार्टी ने केशवलाल के खिलाफ प्रफुल पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। पटेल भी सीधे तौर पर हिम्मतनगर से नहीं जुड़े हैं। वे मेहसाणा के रहने वाले हैं।

पटेल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का कहना हैं कि वे सांबरकाठा जिले में काफी समय से सक्रिय हैं और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देते रहे हैं।

दूसरी ओर कांग्रेस के उम्मीदवार केशवलाल ने क्षेत्र के एक विद्यालय और एक दरगाह के निर्माण में बड़ा वित्तीय योगदान देकर नाम कमाया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि केशवलाल एक अनिवासी भारतीय हैं और वे चुनाव के बाद वापस अमेरिका जा सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के आरोपों के जवाब में कांग्रेस का कहना है कि केशवलाल एक समृद्ध व्यक्ति हैं। उन्हें धन की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिए वे भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगें और सही मायनों में लोगों की सेवा कर सकेंगे। दोनों ही दलों का चुनाव प्रचार हिम्मतनगर विधानसभा सीट को गर्म बना रहा है।

चुनाव प्रेक्षकों का कहना है कि यहाँ मुकाबला केशवलाल और पटेल में न होकर वास्तविक रूप से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें