विंटर फैशन टिप्स फॉलो कर पाएं स्टाइलिश लुक

अधिकतर लोगों को लगता है कि सर्दियों के मौसम में फैशनेबल दिखना काफी मुश्किल है। लेकिन आपको बता दे कि मौसम चाहे कोई भी आप सही फैशन टिप्स को फॉलो कर हमेशा स्टाइलिश नजर आ सकते है। तो आइए जानते है कुछ विंटर फैशन टिप्स जिन्हें अपनाकर आप सर्दियों में भी अपने लुक को स्टाइलिश रख सकती है......
 
लाइट कलर विंटर में आपके लिए एक बढ़िया विकल्प  है।  यह आपको डिफ्रेंट लुक भी देता है। विंटर में जींस पहनने से  ठंडक से तो बच ही जाते है साथ ही लाइट कलर के जींस को ट्राई कर आप स्टाइलिश लुक पा सकती है। इसके साथ आप हाईनेक स्वेटर कैरी करें।
 
ऑफ-व्हाइट कलर का लॉन्ग कोट भी आपको विंटर में स्टाइलिश लुक दे सकता है। इसलिए विंटर में इन्हें जरूर ट्राई करें।
 
बहुत मैचिंग ड्रेस न पहनें इसके जगह आप अलग-अलग कलर के ड्रेस ट्राई कर सकती है। क्योंकि हमेशा मैचिंग टॉप या ब्लेजर पहनना बोरिंग हो सकता है, इसलिए अलग और ब्राइट कलर को ट्राई करें। आप चाहे तो रेड वूलन क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती है और इसके साथ ब्लैक बूट्स पहन सकती है। ऐसे कलर विंटर में खूब जमते है।
 
मफलर से करें डिफ्रेंट लुक कैरी
 
सिंपल सा ड्रेस अगर आपने पहना है तो इसे फैशनेबल लुक देने के लिए आप मफलर को स्टाइलिश तरीके से कैरी कर सकती है। ऐसा करने से आप ठंड से तो बच ही जाएंगी साथ ही स्टाइलिश भी नजर आएगी।
 
व्हाइट एंड ब्लैक कलर 
 
विंटर में व्हाइट एंड ब्लैक कलर जरूर ट्राई करें। ये आपको बहुत क्यूट लुक देता है। आप डेनिम जींस के साथ व्हाइट कलर का जैकेट कैरी कर सकती है। आप यहां मैचिंग जैकेट से मैचिंग बूट्स कैरी कर सकती है। व्हाइट के अलावा आप ब्लैक कलर का जैकेट भी ट्राई कर सकती है।
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी