Fifa WC 2018: इन मैदानों पर खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जलवा

अतुल शर्मा

बुधवार, 30 मई 2018 (16:47 IST)
फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण की शुरुआत 14 जून से रूस में होने जा रही है। रूस इस प्रतियोगिता की मेजबानी प्रथम बार कर रहा है। यह टूर्नामेंट 14 जून से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा। इस पूरे टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 62 मैच खेले जाएंगे। 1 माह तक चलने वाले इस महासंग्राम को लेकर फुटबॉलप्रेमियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस बार का यह टूर्नामेंट अभी से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है। 4 साल में एक बार होने वाले इस टूर्नामेंट का मजा उठाने के लिए कई फिल्म अभिनेताओं को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।

 
 
इस‍ फुटबॉल विश्व कप को यादगार और रोमांचक बनाने के लिए सोमवार से ही वार्मअप फ्रेंडली मुकाबलों की शुरुआत कर दी गई है। इन मैचों को भी इंटरनेशनल दर्जा हासिल है। वर्ल्ड कप भले ही रूस में है, लेकिन ये वार्मअप मैच अलग-अलग देशों में खेले जा रहे हैं और विश्व कप से पहले माहौल को फुटबॉल के रंग में रंगने का काम कर रहे हैं। सभी टीमों को 2 से 4 फ्रेंडली वार्मअप मैच खेलना है।
 
इन दोनों टीमों पर रहेगी सभी की खास नजर
 
फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत सन् 1930 में हुई थी और हर 4 सालों में 1 बार होने वाले इस फुटबॉल के महासंग्राम में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील के सिर बंधा है, जबकि मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। इस साल भी इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। देखते हैं इन दोनों टीमों में से कौन सी टीम रूस में अपना परचम लहराएगी। क्या ब्राजील जीत के साथ 6ठी बार चैं‍पियन बनकर आगे रहेगी या जर्मनी 5वीं बार जीतकर ब्राजील की बराबरी करेगी?

जानिए किस ग्राउंड पर होंगे कितने मुकाबले?
 
फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत मॉस्को से होगी। इस वर्ल्ड कप का उद्धाटन मैच मेजबान रूस और सऊदी अरब के बीच 14 जून 2018 को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। 
 
लूझिनकी स्टेडियम (मॉस्को)
 
लूझिनकी स्टेडियम मॉस्को सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 81,000 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का मजा उठा सकते हैं।
 
ओत्क्र्य्तिये एरिना स्पार्टक स्टेडियम (मॉस्को)
 
ओत्क्र्य्तिये एरिना स्पार्टक स्टेडियम मॉस्को सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 45,360 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
क्रेस्टवस्की स्टेडियम (सेंट पीटर्सबर्ग)
 
सेंट पीटर्सबर्ग नेवा नदी के तट पर स्थित रूस का एक प्रसिद्ध नगर है। यह रूसी साम्राज्य की पूर्व राजधानी थी। सोवियत संघ के समय में इसका नाम बदलकर लेनिनग्राद कर दिया गया था जिसे सोवियत संघ के पतन के बाद पुन: बदलकर सेंट पीटर्सबर्ग कर दिया गया है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 68,134 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
कैलिनिनग्राद स्टेडियम (कैलिनिनग्राद)
 
कैलिनिनग्राद स्टेडियम कैलिनिनग्राद सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 35,212 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
काजान एरिना (काजान)
 
काजान रूस के तातारस्तान गणतंत्र खंड की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है। यह रूस का 8वां सबसे अधिक आबादी वाला नगर है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 45,379 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
कास्मोस एरिना (सामरा)
 
कास्मोस एरिना सामरा सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 44,918 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
रोतोव एरिना (रोतोव-ऑन-डॉन)
 
रोतोव-ऑन-डॉन एक रूसी शहर है, जो कि रोस्तोव ओब्लास्ट में स्थित है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 45,000 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं। 
 
फिश्त ओलंपिक स्टेडियम (सोची)
 
फिश्त ओलंपिक स्टेडियम जिसे फिश्त स्टेडियम भी कहते हैं, जो कि सोची सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 47,659 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
सेंट्रल स्टेडियम (येकातेरिनबर्ग)
 
सेंट्रल स्टेडियम येकातेरिनबर्ग सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 35,000 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
वोल्गोग्राद एरिना (वोल्गोग्राद)
 
वोल्गाग्राद एक प्रमुख औद्योगिक नगर एवं दक्षिण रूस के वोल्गाग्राद ओब्लास्ट का प्रशासनिक केंद्र है। यह उत्तर से दक्षिण 80 किलोमीटर एवं वोल्गा नदी के पश्चिमी बैक में स्थित है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 45,568 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
निजनी नावोगरट स्टेडियम (निजनी नावोगरट)
 
निजनी नावोगरट स्टेडियम निजनी नावोगरट सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 44,899 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 
मोर्दोविया एरिना (सरांस्क)
 
मोर्दोविया एरिना सरांस्क सिटी में है। इस स्टेडियम पर फीफा विश्व कप के कुल 4 मुकाबले होंगे और यहां पर 45,015 दर्शक एकसाथ बैठकर फुटबॉल के इन मुकाबलों का लुत्फ उठा सकते हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी