आयरनमैन की तरह उड़ना चाहते हैं तो बिक रहा है सूट, कीमत नहीं जानना चाहेंगे

सोमवार, 23 जुलाई 2018 (12:44 IST)
अगर आप आयरमैन की तरह उड़ना भरना चाहते हैं तो आपका यह सपना सच हो सकता है। ब्रिटेन के इन्वेन्टर और आंत्रप्रेन्योर रिचर्ड ब्राउनिंग का बनाया हुआ सूट ब्रिटेन के डिपार्टमेंट स्टोर पर यह बिक्री के लिए रखा गया है। इस सूट से रिचर्ड ब्राउंनिंग पक्षियों की तरह उड़ान भरते हैं। उन्हें असल जिंदगी का आयरनमैन भी कहा जाता है। इसकी कीमत 4.42 लाख डॉलर (करीब तीन करोड़ चार लाख रुपए) तय की है। इस सूट को पहनकर एक पक्षी की तरह उड़ान भर सकते हैं। सूट तैयार करने के लिए उन्होंने ग्रैविटी नाम की कंपनी भी बनाई है।
 
बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड : रिचर्ड ब्राउनिंग के इस कारनामे के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्‍स में भी शामिल किया गया है। रिचर्ड ब्राउनिंग इसका GISEC सिक्योरिटी एंड टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में भी कर चुके हैं। उन्होंने कार पार्क में एक ऊंची उड़ान भरकर लोगों को दिखाई थी। साथ ही उन्होंने सुरक्षित रूप से लैंडिंग भी की थी। इसके अलावा ग्रैविटी के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी इस सूट के वीडियो देखे जा सकते हैं। ब्राउंनिग का मानना है कि भविष्य में लोग बिना हवाई जहाज के उड़ान भर सकेंगे।
 
12 हजार फुट की ऊंचाई उड़ सकते हैं : ब्राउनिंग का कहना है कि यह सूट करीब 50 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से दूरी तय करता है। इसकी मदद से 12 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ा जा सकता है। ब्राउनिंग ने 1050 हॉर्स पावर वाले इस सूट पांच जेट इंजन, खास तकनीक और 3डी प्रिंटेड पार्ट्स से बनाया गया है। ब्राउनिंग के मुताबिक यह सूट सेना के लिए काफी मददगार हो सकता है।
 
 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी