भूल जाइए सेल्फी स्टिक, स्मार्ट फोन का केस ही बन जाएगा वाई-फाई कैमरा

मंगलवार, 5 जून 2018 (18:49 IST)
सेल्फी ने सेल्फी स्टिक के उपयोग को भी बढ़ा दिया है, लेकिन यह भी सीमित दायरे तक फोटो खींच सकता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक स्मार्ट फोन केस बनाया गया है, जो वाई-फाई सेल्फी कैमरे का काम करेगा। न्यूजीलैंड की गैजेट निर्माता कम्पनी ऐब्ल टैक द्वारा तैयार किया गया है। आपको बस इवो गोकैम नामक इस केस में लगे सैल्फी कैमरे को स्लाइड कर बाहर निकालना होगा और इस केस को Wi-Fi के जरिए स्मार्टफोन के साथ कनैक्ट करना होगा। इसके बाद आप इस वायरलैस कैमरे के जरिए तस्वीरें ले पाएंगे।
 
क्या हैं फीचर्स : एक सिलीकॉन स्मार्टफोन केस है लेकिन 6 mm मोटाई वाली इस स्मार्टफोन एक्ससरीज में दिया गया कैमरा 5 मेगापिक्सल रैजोलुशन की स्टिल तस्वीरें खींचता है वहीं इससे 30 फ्रेम प्रति सैकेंड की स्पीड से 1080 पिक्सल्स की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है जो 150 फुट (लगभग 46 मीटर) की दूरी से भी स्मार्टफोन के SD कार्ड में सेव होती रहेगी।  
 
इसका उपयोग करने के लिए कस्टम एप बनाई गई है। यह एप कैमरे के मिरर के जैसे ही काम करती है यानी कैमरे में जो भी रिकॉर्ड हो रहा है उसे स्मार्टफोन पर आसानी से देखा जा सकता है व इसी तरह तस्वीरों को भी क्लिक करने में मदद मिलती है। इस एप के जरिए ही आप तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें लाइव स्ट्रीमिंग की ऑप्शन भी मौजूद है।
 
कंपनी के मुताबिक इसका उपयोग आप कार के डैश कैम व बेबी मॉनिटरिंग के लिए भी कर सकते हैं। घर में बच्चे से दूर होने पर आप इसके जरिए बच्चे को स्मार्टफोन पर मॉनीटर कर सकते हैं और इससे देखभाल करने में मदद मिलती है। इस एप को खास तौर पर बाजार में उपलब्ध आईफोन मॉडल्स व लोकप्रिय एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा और इसकी कीमत 149 डालर (लगभग 9,982 रुपए) बताई जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी