रिकॉर्ड वोटों से जीतूंगा मैं-अरविन्द केजरीवाल

शुक्रवार, 9 मई 2014 (16:19 IST)
वाराणसी। नरेन्द्र मोदी के गुरुवार के शहर के दौरे के बाद उनके प्रतिद्वंद्वी आप के अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को शहर के ग्रामीण इलाके से रोड शो शुरू किया और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के यहां हेलीकॉप्टर से आने पर चुटकी ली।
FILE

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें भारी मतों से जीत का भरोसा हैं। उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिक और जाति की राजनीति से जुड़े हथकंडे अपनाने और हिंसा का एवं मीडिया को रिश्वत देने का आरोप लगाया।

आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि वाराणसी में लोग कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति जो हेलीकाप्टर से केवल दो घंटे के लिए आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है। केजरीवाल ने दावा किया कि ‘आप’ भारी मतों से वाराणसी में जीत रही है, नरेन्द्र मोदी को यहां हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वाराणसी के लोग हकीकत जान गए हैं।

केजरीवाल ने आज बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के गेट से रोड शो शुरू किया, जहां से मोदी ने कल शाम को अपनी शहर की यात्रा शुरू की थी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी कल यहां पार्टी उम्मीदवार अजय राय के पक्ष में रोड शो करने का कार्यक्रम है। बहरहाल, केजरीवाल आज यहां एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं। उन्होंने पिछले एक महीने में ग्रामीण और अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में काफी प्रचार किया है।

रोड शो में हिस्सा लेने के लिए आप के शीर्ष नेता यहां मौजूद हैं। रोड शो में अन्य नेताओं के अलावा भगवंत मान, विशाल ददलानी और गुल पनाग भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कल शाम को गंगा आरती की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें