गोवा में रिकॉर्ड 83 प्रतिशत मतदान

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (19:42 IST)
पणजी। गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों के चुनाव के लिए शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 83 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निवार्चन अधिकारी के सूत्रों के मुताबिक कुल मतदान 83 प्रतिशत रहा है लेकिन कुछ मतदान केंद्रों पर अभी भी मतदान चल रहा है जिसके बाद ही अंतिम आंकड़े प्राप्त होंगे।
       
उन्होंने बताया कि कम से कम तीन मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के ठीक से काम नहीं करने की रिपोर्ट मिली है। वास्को मतदान केंद्र पर भी ईवीएम काम नहीं कर रही थी जिससे लगभग दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। दक्षिण गोवा के मतदान केंद्र संख्या 12 पर भी इवीएम के काम नहीं करने की रिपोर्ट मिली थी।
 
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और पांच बजे समाप्त हो गया। पूरे राज्य में 1642 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल 251 उम्मीदवार चुनावी मैदान मे थे जिनमें 232 पुरुष मतदाता थे। कुल 11.08 लाख लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें