कांग्रेस की मुसीबत बने सलमान निजामी हैं कौन?

शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (13:03 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दौरान सलमान निजामी के नाम से कांग्रेस पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि निजामी कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये वही निजामी हैं, जिन्होंने भारतीय सैनिकों को बलात्कारी कहा था। 
 
मोदी ने सलमान को कांग्रेस का स्टार प्रचारक बताते हुए कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है कि वे कश्मीर में आजादी की बात करते हैं। सेना पर रेपिस्ट होने का आरोप लगाते हैं। हालांकि कांग्रेस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सलमान निजामी कौन है, यह हम नहीं जानते। 

आखिर हैं कौन सलमान निजामी : एक जानकारी के मुताबिक 2013 में निजामी ने ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट की थी, जो उनके भारत विरोधी रुख को स्पष्ट करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि देश के राजद्रोह कानूनों के आधार पर निजामी पर मुकदमा चलाना चाहिए।
 
हालांकि निजामी ने टीवी चैनल टाइम्स नाउ से बातचीत में बताया कि उन्होंने देश के खिलाफ कभी भी कुछ नहीं कहा। मैंने अपने पुराने ट्वीट्स के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि ये शिकायत विवादित ट्वीट्स के दो साल बाद की गई, जो कि संदेह तो पैदा करता ही है। जब उनसे पूछा गया कि शिकायत करने में इतना अधिक समय क्यों लगा तो वे चुप्पी साध गए। निजामी ने यह भी कहा कि कहा कि मैं एक भारतीय के रूप में पैदा हुआ हूं और एक भारतीय के रूप में मरूंगा।

गुजरात के महिसागार चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने कहा कि युवक कांग्रेस के नेता सलमान निजामी,  पूछते हैं कि मोदी बताओ कि आपकी मां और आपके पिता कौन हैं? ऐसी भाषा तो कोई दुश्मनों के लिए भी इस्तेमाल नहीं करता। प्रधानंमत्री के निशाने के बाद सलमान निजामी ने अपना ट्विटर अकाउंट प्रोटेक्टेड कर लिया है। अब उनके पुराने ट्वीट और प्रतिक्रिया देखना मुश्किल होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी