गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी, चुनाव प्रचार पर पड़ेगा असर

रविवार, 3 दिसंबर 2017 (16:17 IST)
अहमदाबाद। दक्षिण भारत में कहर बरपाने वाले तूफान ओखी के चलते मौसम विभाग ने रविवार को गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की जिससे पूरी तरह परवान चढ़ चुका विधानसभा चुनाव का प्रचार भी प्रभावित होने की पूरी संभावना है।
 
वर्षा की चेतावनी दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए ही दी गई है जहां पहले चरण में नौ दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार रंग पूरी तरह जम चुका है। दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात में 14 दिसंबर को चुनाव होना है।
 
अहमदाबाद मौसम केंद्र की ओर से आज जारी विशेष बुलेटिन मे कहा गया है कि तूफान ओखी आज सुबह सूरत से दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दिशा में 1090 किमी की दूरी पर स्थित था। यह अगले 12 घंटे में उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ कर उत्तर पूर्व में घूम जाएगा और 48 घंटे तक ऐसे ही बढ़ने के बाद धीरे धीरे कमजोर पड़ जाएगा। इसके प्रभाव से गजरात में अगले चार दिन तक वर्षा की संभावना है।
 
दक्षिण गुजरात के वलसाड, सूरत, नवसारी, भरूच तथा सौराष्ट्र के बोटाद, अमरेली, राजकोट, गिरसोमनाथ और भावगनर में पांच दिसंबर को भारी वर्षा होगी।
 
बुलेटिन में मछुआरों को सोमवार से छह दिसंबर तक गुजरात तट से समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि इस दौरान 65 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ समुद्र में उथलपुथल रहेगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी