विचारधारा के मुद्‍दे पर समर्थन-उमा

रविवार, 23 दिसंबर 2007 (16:16 IST)
भारतीय जनशक्ति पार्टी प्रमुख उमा भारती ने कहा है कि मैं भाजपा की विचारधारा पर कायम हूँ और कभी इसे नहीं त्यागा। भाजपा को विचारधारा के मुद्दे पर मेरा समर्थन जारी रहेगा।

गुजरात चुनाव में भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में उमा भारती ने कहा- मैंने भाजपा में रहते हुए हमेशा यह कहा था कि पार्टी से सत्ता के दलालों को बाहर करो। सत्ता के दलालों को तो बाहर नहीं निकाला गया, लेकिन मुझे पार्टी से बाहर कर दिया गया।

उन्होंने कहा- कांग्रेस अमेरिका परस्त और अल्पसंख्यक परस्त है। उसके साथ होने का तो प्रश्न ही नहीं है क्योंकि अलग-अलग मुद्दों पर उसके मानदंड अलग हैं। मैं यह कहना चाहती हूँ कि गुजरात में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति देश के अन्य राज्यों की तुलना में कहीं खराब है। गुजरात चुनाव में यह मुख्य मुद्दा होना चाहिए था।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी में विचारधारा संबंधी भटकाव आ गया है। नंदीग्राम में तो वह सेज का विरोध करती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में वह इसका समर्थन करती है। उमा भारती ने कहा इसके बावजूद विचाराधारा के मुद्दे पर भाजपा को मेरा समर्थन है।

वेबदुनिया पर पढ़ें