अगर आपको होली खेलना बहुत अच्छा लगता है और आप जमकर होली खेलते हैं, लेकिन बाद में गहरे रंगों को छुड़ाने में मशक्कत करनी पड़ती है। तो हम जो टिप्स आपको बता रहे हैं ये आपके बहुत काम आएंगे। आपको होली खेलने से पहले केवल कुछ बातों पर ध्यान देकर इस त्योहार के लिए थोड़ी तैयारी करनी है -
3 अगर सूखा रंग आपकी आंखों में चला गया है तो आंखों को साफ पानी से धोएं। बार-बार धोने पर आंखों में कोई परेशानी नहीं होगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप आंखों को मसले नहीं, इससे आंखों में जलन होगी। साथ ही आंखों के खराब होने का भी डर रहेगा।