हल्दी और शहद के 5 फायदे, जरूर जान लीजिए

हल्दी और शहद, यह दोनों ही चीजें पुराने समय से औषधि के रूप में प्रयोग की जाती रही हैं और सेहत से जुड़े इसके कई फायदे भी हैं। हल्दी और शहद को मिलाकर खाने से हो सकते हैं कुछ खास लाभ। जानिए कौन से हैं यह लाभ - 

1 हल्दी और शहद का मिश्रण सांस संबंधी समस्याओं का बढ़िया समाधान है। समस्या होने पर इस मिश्रण का सेवन दिन में 3 बार आधा चम्मच की मात्रा में करें। एक सप्ताह तक इसे लेना फायदेमंद होगा।
2 अगर आप निम्न रक्तचाप के मरीज हैं तो हल्दी और शहद का यह मिश्रण आपके लिए लाभकारी है। लेकिन इसके अत्यधिक मात्रा में प्रयोग से बचें।

3 डाइबिटीज के मरीजों के लिए भी यह मिश्रण लाभप्रद है। खास तौर से आंवले के रस के साथ इसका सेवन करने से मधुमेह के स्तर में कमी आती है। सिर्फ हल्दी का प्रयोग भी शुगर को नियंत्रित करता है। 

4  सर्दी-जुकाम की समस्या होने पर शहद और हल्दी के मिश्रण को आधा चम्मच खाएं और कुछ समय तक पानी न पिएं। आप चाहें तो इसके साथ तूलसी का प्रयोग भी कर सकते हैं। भोजन करने के बाद हल्दी का सेवन किडनी और फेफड़ों के लिए फायदेमंद होता है। 
त्वचा की समस्याओं जैसे झाइयां, झुर्रियां, दाग-धब्बे आदि से छुटकारा पाने के लिए आप हल्दी, शहद और गुलाबजल को एक साथ मिक्स करके लेप बनाएं और चेहरे पर तब तक लगाएं, जब तक यह हल्का सूख न जाए। गुनगुने पानी से धो लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें